SEWA SAMARPAN
In the recent past, some VCRCIANS came together & realised the true value of some emergency fund for unforeseen contingencies.
This group was started in 2017 during one such emergency. At that time, all existing members contributed wholeheartedly according to their capacity & an amount of Rs 2,80,000/- was collected. All the contribution was accumulated in a single savings account. Meeting up all contingencies, presently the balance stands at Rs 2,20,949.55/-.
It is envisaged that at pan- India level this organisation should stand to expand. A few liberal terms & conditions:-
- Funds that are collected are not to be utilised for any business purposes.
- Funds so collected will be kept only to meet medical emergencies for the next three years.
- This fund is exclusively meant for VCRCIAN members & their family, not for their relatives or friends.
- This fund acts as an ex-gratia & one should not be wholly dependent on this for future contingencies.
(वी.सी.आर.सी ) सेवा समर्पण
हम सब vcrc के धागे में बंधे हुए वो प्राणी है जो हमेशा एक दूसरे के सुख दुःख
में सहभागी होते हैं। सिर्फ ये पता चल जाये कि दुनिया के किसी भी कोने में हमारे
परिवार (VCRC ) का सदस्य खुश है तो बधाइयों का तांता लग जाता है और दुःख
आने पर हम सब एकजुटता का परिचय देते हुए उस दुःख को ख़ुशी में परिवर्तिति होते
हुए देखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहतें हैं।
कुछ समय पहले हम इतने एकजुट नहीं थे लेकिन सोशल मीडिया (फेसबुक ,व्हाट्सएप्प आदि )
के प्रचलन से हम लोगों के बीच की दूरी काम हुई हैं इसी की देन है हमारा सेवा समर्पण ग्रुप
जब भी किसी vcrcian को कोई तकलीफ हुई हम लोगों ने अपने स्तर पर उसे हरसंभव मदद
दी। लेकिन कई बार मेडिकल ग्राउंड पर मदद के लिए समय काम पड़ता है क्योंकि जो भी मदद के लिए
हम सब लोग कंट्रीब्यूशन के लिए अपील करते हैं और जमा राशि को जरूरतमंद तक पहुचाते हैं।
इस समय अवधि को शून्य करने के लिए कूछ भाइयों के आग्रह और पहल के कारण ही इस ग्रुप की
स्थापना हो पाई।
एक बार एक परिस्थति ऐसी आई कि हमारे भाई के उपचार के लिए हमें लाखों में रुपयों की जरुरत
पड़ी और आननफानन में कुछ 35-40 लोग आगे आये और सभी ने बिना किसी सवाल उठाए 10000 रूपये
प्रति सदस्य के हिसाब से सहयोग किया।
उन 40 लोगों का ग्रपु बनाया गया और हर साल 1200 रूपये जमा करने का प्रस्ताव रखा गया और सभी की सहमति
से इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया। सभी zone ,बैच के ग्रुप में अपील गई गई और लोग आते गए और एक कारवां
बनता गया। आज सैंकड़ो vcrc इस मुहिम में भाग ले रहें हैं।
Vcrcian द्वारा Vcrcian और उनके परिवार के लिए हर संभव मदद लिए अग्रसर है ग्रुप।
ये स्वेच्छिक मदद है सहयोग करने वाला साथी कभी भी किन्तु /परन्तु नहीं करते।
जमा की हुई राशि किसी भी व्यवसाय में उपयोग नहीं की जाती।
United vcrcian group के एडमिन श्री नटवर सिंह जी इस ग्रुप के लेखाकार की देखरेख करते हैं
और समय समय पर ग्रुप की Balance sheet भी प्रस्तुत करते हैं।
एक व्यक्ति किसी बोझ को अकेले उठाए उस से बेहतर है हम सब मिलकर बोझ उठाए ,थोड़ा -थोडा
सहयोग एक बड़ी चुनौती को जीतने में मददगार साबित हो सकता है।
सेवा समर्पण ग्रुप में अपनी भागीदारी निभाये। अधिक जानकारी के लिए UV ग्रुप में सम्पर्क करें।
साथी हाथ बढ़ाना ,एक अकेला थक जायेगा
मिलकर साथ निभाना।
Jai Vcrc
जय वी. सी.आर.सी।
Recent Comments